Skip to main content

Bill Gates Biography in Hindi | बिल गेट्स का जीवन परिचय

Bill Gates Biography in Hindi 

अमेरिका के बिल गेट्स कई वर्षो तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रह चुके है. बचपन से ही कंप्यूटर और तकनीकी से प्यार करनेवाले गेट्स को एक काम से बेहद प्यार था, वह था – उलटे हाथ से लिखना.”
अपने प्यार को उन्होंने आदत बनाया और आगे चलकर अपने उलटे हाथ के बल पर Microsoft company बनाकर दुनिया को नई राह दिखाई.
दुनिया के सफलतम बिजनेसमैनों में पहले स्थान पर रहनेवाले गेट्स को बचपन से ही लोगो की मदद करना अच्छा लगता था और आज वो गरीबो व जरुरतमंद की मदद के लिए हर साल करोड़ों रुपया दान देते हैं.”
बिल गैट्स का पूरा नाम एवं जन्म दिनाँक
 विलियम हेनरी गेट्स (William Henry Gates) | बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 कोसिएटल, वाशिंग्टन में हुआ. गेट्स के माता-पिता अपने बेटे को वकील बनाना चाहते थे, लेकिन गेट्स की कंप्यूटर विज्ञान में रूचि थी.”
बिल गेट्स के बचपन के दिन
बाल्यावस्था में बिल स्कूल में एक अपवाद थे और जल्दी ही उन्होंने लगभग सभी विषयों में, विशेष रूप से गणित और विज्ञान में, बहुत अच्छा योग्दान प्राप्त कर ली | उनके माता-पिता ने उनकी इस शमता को पहचाना और लेकसाइड में गहन शोषिक वातावरण के लिए विख्यात एक प्राइवेट स्कूल में भरती कराने का फेसला लिया
यह फेसला बिल के जीवन में एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और उनके जीवन के निर्माण में इसने महत्वपूर्ण योगदान दिया | इस स्कूल में ही पहली बार कंप्यूटर से उनका सामना हुआ, जो बाद में उनके जीवन का राग और उन्माद बन गया.
उन्होंने सिएटल के लेकसाईट स्कूल में सातवीं class में कंप्यूटर का अध्याय शुरू किया | सन 1973में गेट्स ने हार्वर्ड univercity में कदम रखा.”
बिल गेट्स की सम्पति
सामान्य स्थिती में जनमे बिल गेट्स का झुकाव बचपन से ही बहुत विशिष्ट कार्यो की और था, इसलिए उम्र के 32 साल पूरे होने के पहले ही सन 1987 में उनका नाम अरबपतियों की “forbes” की सूची में आ गया और कई साल तक वे इस सूची मै नंबर #1 पर ही रहे.
वर्ष 2007 में उन्होंने 40 अरब डॉलर (लगभग 176 अरब रुपया) दान में दे दिए और अगर उनकी सम्पति की बात करू तो वर्ष 2016 में उनकी कुल सम्पति 82.1 billion US Dollar है.”
बिल गेट्स की सफलता की कहानी
बिल गेट्स खाते पीते घर के है. स्कूल में उन्होंने 1600 में से 1590 नंबर पाए थे. पढाई के दोरान ही computer program बनाकर उन्होंने 4,200 डॉलर कमालिये थे और अपने शिक्षक से कहा था की मै 30 वर्ष की age में करोडपति बनकर दिखाऊंगा और 31 वर्ष में वे अरबपति बन गए. वे विलासितापूर्वक नही रहते, लेकिन वे व्यवस्थित जीवन जीते है.”
बिल गेट्स का घर
डेढ़ एकड़ के उनके बंगले में सात बेडरूम, जिम, स्विमिंगपूल, थिएटर आदि हैं. 15 साल पहले उन्होंने उसे करीब 60 लाख डॉलर में खरीदा था. उन्होंने लियोनार्डो दा विंची के पत्रों व लेखों को 3 करोड़ डॉलर में खरीदा था.
बिल गेट्स अपने तीन बच्चो के लिए अपनी पूरी जायदाद छोरकर नही जाना चाहते, क्योंकि उनका मानना है की अगर वे अपनी सम्पति का 1 प्रतिशत भी उनके लिए छोड़ दे तो वह काफी होगा. उन्होंने दो किताबे भी लिखी है – ‘द रोड अहेड” और “बिज़नेस एट द स्पीड ऑफ थॉट्स.”
वर्ष 1994 में उन्होंने अपने बहुत से शेयर बेचकर एक ट्रस्ट बनाया, जबकि वर्ष 2000 में अपने तीन ट्रस्टो को मिलाकर एक कर दिया और पूरी पारदर्शिता से दुनिया भर मै जरूरतमंद लोगो की मदद करने लगे.
दोस्तों motivation & business का यह आर्टिकल यही पर  खत्म हुआ और मुझे पूरा यकीन है की आपको बिलगेट्स के बारे मै बहुत कुछ पता चल गया होगा. इस आर्टिकल को आप social media पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

KFC के मालिक कर्नल सैंडर्स की संघर्ष से सफलता की कहानी biography

कर्नल सैंडर्स की ये कहानी किसी के भी होश उड़ा देने के लिए काफी है| एक ऐसा इंसान जो जीवन भर संघर्ष करता रहा लेकिन अपने अंतिम दिनों में सफलता की एक ऐसी मिसाल पेश की जिसे सुनकर कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा लेगा| जब वो 5 साल के थे तब उनके पिता का देहान्त हो गया  16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ना पड़ा.  17 साल की उम्र तक उन्हें 4 नौकरियों से निकाला जा चुका था 18 साल की उम्र में ही शादी हो गयी ! 18 से 22 वर्ष की आयु तक कंडकटर की नौकरी की आर्मी में गए वहां से निकाल दिया गया Law स्कूल में दाखिला लेने गए, रिजेक्ट कर दिया लोगों के बीमा का काम शुरू किया – फेल 19 साल की उम्र में पिता बने 20 साल की उम्र में उनकी पत्नी उनको छोड़ के चली गयी और बच्ची को अपने साथ ले गयी एक होटल में बावर्ची का काम किया अपनी खुद की बेटी से मिलने के लिए उसे किडनेप करने की कोशिश की – फेल 65 साल की उम्र में रिटायर हो गए रिटायरमेंट के बाद पहले ही दिन सरकार की ओर से मात्र $105 का चेक मिला कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की एक बार एक पेड़ के नीचे बैठ कर अपनी जिंदगी के बारे में लिख रहे थे तभ...

Story of HONDA company in hindi

दोस्तों ये कहानी है जापान के इंजिनियर और होंडा मोटर लिमिटेड (honda motor pvt. ltd. company) के संस्थापक Soichiro Honda की. होंडा का जन्म जापान में 1906 में हुआ. उन्होंने अपना शुरूआती जीवन अपने पिता के साथ बिताया जहाँ वे  अपने पिता  जो पेशे से लौहार थे को बाइसिकल रिपेयर बिजनेस में सहयोग करते थे. उनको बचपन से ही मोटर गाडियों में रूचि थी. उन्होंने ज्यादा पढाई नहीं की और 15 साल की उम्र में ही tokyo काम की तलाश में चले गए. 1928 मे ऑटोरिपेयर का बिजनेस शुरू करने वे वापिस घर लौटे. 1937 में होंडा ने छोटे इंजनो के लिए piston rings बनाई. वे इसे बड़ी कार निर्माता कंपनी TOYOTA को बेचना चाहते थे. शीघ्र ही उन्हें TOYOTA को पिस्टन रिंग्स सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया लेकिन आवश्यक गुणवत्ता  को प्राप्त न कर पाने के कारण उन्होंने ये कॉन्ट्रैक्ट खो दिया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इंजनो की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए वे विभिन्न कंपनीयों के मालिको से मिले ताकि बेहतर पिस्टन रिंग्स बना सके. जल्द ही उन्होंने ऐसा तरीका खोज निकाला जिससे बेहतर गुणवत्ता के पिस्टन रिंग्स तैयार हो ...

Ratan tata biography

रतन टाटा एक भारतीय उद्योगपति, निवेशक, परोपकारी और टाटा सन्स के अवकाशप्राप्त अध्यक्ष है। रतन टाटा 1991 से 2012 तक मिश्र टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रह चुके है। उन्होंने 28 दिसंबर 2012 को अपने टाटा ग्रुप के अध्यक्ष पद को छोड़ा, लेकिन रतन टाटा “टाटा ग्रुप” के समाजसेवी संस्थाओ के अध्यक्ष आज भी है। आज टाटा ग्रुप का 65% मुनाफा विदेशो से आता है। 1990 में उदारीकरण के बाद टाटा ग्रुप ने विशाल सफलता हासिल की, इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ रतन टाटा को ही जाता है। पूरा नाम   – रतन नवल टाटा जन्म        – 28 दिसंबर 1937 जन्मस्थान  – मुम्बई पिता        – नवल टाटा माता        – सोनू टाटा रतन टाटा की प्रेरणादायक जीवनी / Ratan Tata Biography in Hindi रतन टाटा नवल टाटा के पुत्र है। जिन्हें नवाजबाई टाटा ने अपने पति की मृत्यु के बाद दत्तक ले लिया था। रतन टाटा के माता-पिता नवल और सोनू 1940 के मध्य में अलग हूए। अलग होते समय रतन 10 साल के और उनके छोटे भाई सिर्फ 7 साल के ही थे। उन्हें और उनके छोटे भाई, दोनों को उनकी बड़ी म...