Inspirational Motivational Stories Success
जबकि आप कहेंगे कैसे संभव है हर समय पोजेटिव होना जब हमारे पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा हो। लेकिन मैं आपको एक बात साफ कर दूँ अगर आप ऐसा सोचते है तो निहायती गलत सोचते है हम चाहे कितनी भी मुश्किलों में क्यों नहीं हो हमारे सामने हमेशा एक दरवाजा हमारे लिए खुला होता है जो सफलता का ही एक रास्ता है। जबकि निराश होकर हम खुद उसे बंद कर लेते है ऐसे में जिन्दगी का दूसरा पहलू हम देख ही नहीं पाते।
आप गौर से देखेंगे तो आप सभी सफल लोगों में एक कॉमन बात देखने को पाएंगे कि जो जितना अधिक सफल आज के समय में उसी ने उतना ही अधिक संघर्ष अपनी बीती जिन्दगी में कर रखा होता है और उसकी यही मुश्किलें उसे आने वाली जिन्दगी की छोटी बड़ी परेशानियों का सामना करने की उसकी काबिलियत को बनाती है। मैं आपको एक कहानी ने माध्यम से ये बताना चाहूँगा..
अमरीका के ब्रुकलिन में जन्म लेने वाले टेड विलियम अपने खराब आदतों और कमजोर आर्थिक हालत के चलते अमेरिका के ही एक राज्य ऑहियो में सडकों पर भीख माँगा करते थे और नशे की अपनी बुरी आदत के कारण उन्हें दो बार जेल की हवा भी कहानी पड़ी। रिहा होने पर वह सड़क पर एक प्लेकार्ड पर ये लिखकर भीख माँगा करता था कि “मेरी आवाज बहुत अच्छी है।” और रात को पेट्रोल पंप के पीछे बने हुए एक टेंट में सो जाया करता था।
एक दिन क्या हुआ कि किस्मत से किसी रिपोर्टर की नजर उस पर पड़ी तो उसने उनका इंटरव्यू लेने का सोचा और मजे मज़े में ही एक विडियो शूट करके उसे यू ट्यूब पर डाल दिया। यू ट्यूब पर विडियो आते ही वो छा गये। और न्यूयार्क शहर के एक टीवी चैनल में उन्हें अपने मॉर्निंग शो के लिए इंटरव्यू लेने के लिए बुलावा भेजा और उन्हें सेलेक्ट भी कर लिया। इसके अलावा उन्होंने कई कम्पनियों के लिए विज्ञापन का काम भी किया है वो थोड़े ही समय के बाद वो एक अमेरिका के जाने माने लोगो में शामिल हो गये।
जिसके बाद उन्होंने अपने संघर्ष और सफलता के ऊपर एक किताब भी लिखी। तो ये है एक कहानी जिस से हम जान सकते है कि जिन्दगी हमे कई मौके देती है बशर्ते हम अपने बुरे हालातों को सकारात्मक लें और जिन्दगी से खफा नहीं होते।
मुझे उम्मीद हैं आपको भी इस कहानी से कुछ सिख मिली होगी…
Comments
Post a Comment