कर्नल सैंडर्स की ये कहानी किसी के भी होश उड़ा देने के लिए काफी है| एक ऐसा इंसान जो जीवन भर संघर्ष करता रहा लेकिन अपने अंतिम दिनों में सफलता की एक ऐसी मिसाल पेश की जिसे सुनकर कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा लेगा|
जब वो 5 साल के थे तब उनके पिता का देहान्त हो गया 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ना पड़ा.
17 साल की उम्र तक उन्हें 4 नौकरियों से निकाला जा चुका था
18 साल की उम्र में ही शादी हो गयी ! 18 से 22 वर्ष की आयु तक कंडकटर की नौकरी की
आर्मी में गए वहां से निकाल दिया गया
Law स्कूल में दाखिला लेने गए, रिजेक्ट कर दिया
लोगों के बीमा का काम शुरू किया – फेल
19 साल की उम्र में पिता बने
20 साल की उम्र में उनकी पत्नी उनको छोड़ के चली गयी और बच्ची को अपने साथ ले गयी
एक होटल में बावर्ची का काम किया
अपनी खुद की बेटी से मिलने के लिए उसे किडनेप करने की कोशिश की – फेल
65 साल की उम्र में रिटायर हो गए
रिटायरमेंट के बाद पहले ही दिन सरकार की ओर से मात्र $105 का चेक मिला
कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की
एक बार एक पेड़ के नीचे बैठ कर अपनी जिंदगी के बारे में लिख रहे थे तभी अहसास हुआ कि अभी बहुत कुछ करना बाकि है। वो एक शानदार कुक(बाबर्ची) थे।
100$ के चेक से $87 निकाले और कुछ चिकन फ्राई करके उसे गली गली में बेकने लगे
याद कीजिये जो इंसान 65 साल की उम्र में आत्महत्या करना चाह रहा था
वही इंसान यानि कर्नल सैंडर्स 88 साल की उम्र में बने अरबपति यानि Kentucky Fried Chicken (KFC) के मालिक आज दुनिया भर में KFC के होटल हैं और आज KFC एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है।
आप चिकन पसंद करते हो या नहीं, ये अलग बात है। लेकिन कर्नल सैंडर्स का संघर्ष वास्तव में दिल चीर देने वाला है। एक इंसान जिसने अपना पूरा जीवन संघर्ष करते हुए निकाल दिया। यहाँ तक कि 65 वर्ष की आयु में आत्महत्या करने की कोशिश भी की, वही इंसान 88 साल की उम्र तक अरबपति बन गया।
दोस्तों किस्मत कभी भी पलट सकती है। बहुत से लोग ये शिकायत करते हैं कि उनकी सारी जिंदगी दुःखों से संघर्ष करते निकल गयी। कर्नल सैंडर्स की कहानी उन लोगों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है। उनकी कहानी बताती है कि कभी निराश मत होइये, अपनी अंतिम सांस तक प्रयास कीजिये, क्यूंकि किस्मत पलटते देर नहीं लगती।
कर्नल सैंडर्स की कहानी से मैं वास्तव में बहुत प्रेरित हुआ।
ऑटो चालक की बेटी बानी जज सफलता की कहानी
हौंडा कंपनी की सफलता की कहानी
Hii
ReplyDeleteI am also a blogger
We could join to improve performance.
I would give your blog a brand new update I you make me owner
Awesome success story 💞💞
ReplyDelete