मुरैना में आज बीजेपी किसान मोर्चा ने किसान सम्मान यात्रा के तहत एक आमसभा का आयोजन किया जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,केंद्रीयमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई नेता और मंत्री शामिल हुए ,लेकिन मुरैना सांसद और पार्टी के बरिष्ठ नेता अनूप मिश्रा इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे ,श्री मिश्रा की गैरमौजूदगी चर्चा में है .इससे पहले केंद्रीय मंत्री सीता रमण के कार्यक्रम में उनकी हुई उपेक्षा से बे नाराज थे .तब से बे किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं .हांलांकि पारिवारिक सूत्रों का कहना है की बे बीमार बेटे को दिखाने दिल्ली गए हैं .मगर बीजेपी नेताओं से चल रही अनबन भी किसी से छुपी नहीं है .
कर्नल सैंडर्स की ये कहानी किसी के भी होश उड़ा देने के लिए काफी है| एक ऐसा इंसान जो जीवन भर संघर्ष करता रहा लेकिन अपने अंतिम दिनों में सफलता की एक ऐसी मिसाल पेश की जिसे सुनकर कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा लेगा| जब वो 5 साल के थे तब उनके पिता का देहान्त हो गया 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ना पड़ा. 17 साल की उम्र तक उन्हें 4 नौकरियों से निकाला जा चुका था 18 साल की उम्र में ही शादी हो गयी ! 18 से 22 वर्ष की आयु तक कंडकटर की नौकरी की आर्मी में गए वहां से निकाल दिया गया Law स्कूल में दाखिला लेने गए, रिजेक्ट कर दिया लोगों के बीमा का काम शुरू किया – फेल 19 साल की उम्र में पिता बने 20 साल की उम्र में उनकी पत्नी उनको छोड़ के चली गयी और बच्ची को अपने साथ ले गयी एक होटल में बावर्ची का काम किया अपनी खुद की बेटी से मिलने के लिए उसे किडनेप करने की कोशिश की – फेल 65 साल की उम्र में रिटायर हो गए रिटायरमेंट के बाद पहले ही दिन सरकार की ओर से मात्र $105 का चेक मिला कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की एक बार एक पेड़ के नीचे बैठ कर अपनी जिंदगी के बारे में लिख रहे थे तभ...
Comments
Post a Comment