Skip to main content

ये संकेत बताते हैं कि आपका फोन फटने वाला हैं, दुर्घटना के पहले आप भी हो जाए सावधान

ये संकेत बताते हैं कि आपका फोन फटने वाला हैं, दुर्घटना के पहले आप भी हो जाए सावधान


दोस्तों आज के ज़माने में हर किसी के पास स्मार्टफोन होता हैं. ये स्मार्टफोन हमारी लाइफ को और भी आसान बना देता हैं. इस वजह से लोग इसे हमेशा अपने पास ही रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि इस फोन को लेकर सावधानी ना बरती जाए तो ये आपकी जान तक ले सकता हैं. दरअसल मोबाइल के अन्दर लगी बैटरी में इतनी पॉवर होती हैं कि वो किसी व्यक्ति को बुरी तरह घायल करने से लेकर उसकी जान तक ले सकती हैं. आप सभी ने समय समय पर मोबाइल फटने के कई मामले देखे और उसने होंगे. ऐसे में आपको इस तरह की अनहोनी से सुरक्षित रखने के लिए हम मोबाइल फोन के फटने के कुछ कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी संकेतों के बारे में बताएँगे जिससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आपका मोबाइल भी फट सकता हैं. ऐसे में यदि आप अपने मोबाइल में ये संकेत देखे तो तुरंत उसे ठीक करे. तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों मोबाइल की बैटरी अचानक फट जाती हैं.

1. वायरस

कई बार जब व्यक्ति मोबाइल पर कोई अनसेफ वेबसाइट चलाता हैं तो उसके माध्यम से मोबाइल में मेलवेयर चला जाता हैं. इस मेलवेयर को आप आसान शब्दों में वायरस भी कह सकते हैं. ऐसे में जब आप अपने मोबाइल को चार्ज करते हैं तो ये वायरस उसके मदरबोर्ड पर गहरा दबाव डालता हैं. ऐसे में मदरबोर्ड पर प्रेशर बढ़ने की वजह से उसमे शार्टसर्किट होने या फटने का ख़तरा बढ़ जाता हैं. इस समस्या से बचने के लिए आप अपने मोबाइल में एक एंटीवायरस अवश्य रखे.

2. लोकल पार्ट्स

कई मामलो में कम्पनियाँ पैसा बचाने के चक्कर में मोबाइल के अन्दर सस्ते और घटिया क्वालिटी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगा देती हैं. ऐसे में फोन इन सस्ते उपकरणों के साठ ठीक से ताल मेल नहीं बैठा पाता हैं.. इस तरह फोन धीरे धीरे फटने की स्थिति में आने लगता हैं. ऐसा होने के चांस तब और भी बढ़ जाते हैं जब आप कोई लोकल मोबाइल चार्जर इस्तेमाल करते हैं.

3. चार्जिंग के समय फोन का इस्तेमाल


कई लोगो की आदत होती हैं कि वो मोबाइल की बैटरी ख़त्म हो जाने के बाद उसे चार्जिंग पर लगा देते हैं और फिर भी उसका इस्तेमाल करते रहते हैं. ये स्थिति काफी खतरनाक होती हैं. चार्जिंग के दौरान वैसे ही मोबाइल फोन का पिछला हिस्सा गर्म हो जाता हैं. ऐसे में जब आप चार्जिंग के दौरान इसका इस्तेमाल करते हैं तो मदरबोर्ड पर दबाव पड़ता हैं और फोन के फटने का खतरा बढ़ जाता हैं.

4. इंटरनेशनल नंबर

इंटरनेशनल नंबर से फोन या फिर मिस्ड कॉल से भी फोन की बैटरी फटने के चांस रहते हैं. इसे कुछ लोग अफवाह मानते हैं लेकिन ऐसा होना संभव हैं यदि किसी ने आपके स्मार्टफोन में किसी तरह की चिप लगा दी हो. इसके बाद जब एक यूनिक नंबर से कॉल आता हैं तो फोन फट जाता हैं.

Comments

Popular posts from this blog

KFC के मालिक कर्नल सैंडर्स की संघर्ष से सफलता की कहानी biography

कर्नल सैंडर्स की ये कहानी किसी के भी होश उड़ा देने के लिए काफी है| एक ऐसा इंसान जो जीवन भर संघर्ष करता रहा लेकिन अपने अंतिम दिनों में सफलता की एक ऐसी मिसाल पेश की जिसे सुनकर कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा लेगा| जब वो 5 साल के थे तब उनके पिता का देहान्त हो गया  16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ना पड़ा.  17 साल की उम्र तक उन्हें 4 नौकरियों से निकाला जा चुका था 18 साल की उम्र में ही शादी हो गयी ! 18 से 22 वर्ष की आयु तक कंडकटर की नौकरी की आर्मी में गए वहां से निकाल दिया गया Law स्कूल में दाखिला लेने गए, रिजेक्ट कर दिया लोगों के बीमा का काम शुरू किया – फेल 19 साल की उम्र में पिता बने 20 साल की उम्र में उनकी पत्नी उनको छोड़ के चली गयी और बच्ची को अपने साथ ले गयी एक होटल में बावर्ची का काम किया अपनी खुद की बेटी से मिलने के लिए उसे किडनेप करने की कोशिश की – फेल 65 साल की उम्र में रिटायर हो गए रिटायरमेंट के बाद पहले ही दिन सरकार की ओर से मात्र $105 का चेक मिला कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की एक बार एक पेड़ के नीचे बैठ कर अपनी जिंदगी के बारे में लिख रहे थे तभ...

Story of HONDA company in hindi

दोस्तों ये कहानी है जापान के इंजिनियर और होंडा मोटर लिमिटेड (honda motor pvt. ltd. company) के संस्थापक Soichiro Honda की. होंडा का जन्म जापान में 1906 में हुआ. उन्होंने अपना शुरूआती जीवन अपने पिता के साथ बिताया जहाँ वे  अपने पिता  जो पेशे से लौहार थे को बाइसिकल रिपेयर बिजनेस में सहयोग करते थे. उनको बचपन से ही मोटर गाडियों में रूचि थी. उन्होंने ज्यादा पढाई नहीं की और 15 साल की उम्र में ही tokyo काम की तलाश में चले गए. 1928 मे ऑटोरिपेयर का बिजनेस शुरू करने वे वापिस घर लौटे. 1937 में होंडा ने छोटे इंजनो के लिए piston rings बनाई. वे इसे बड़ी कार निर्माता कंपनी TOYOTA को बेचना चाहते थे. शीघ्र ही उन्हें TOYOTA को पिस्टन रिंग्स सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया लेकिन आवश्यक गुणवत्ता  को प्राप्त न कर पाने के कारण उन्होंने ये कॉन्ट्रैक्ट खो दिया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इंजनो की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए वे विभिन्न कंपनीयों के मालिको से मिले ताकि बेहतर पिस्टन रिंग्स बना सके. जल्द ही उन्होंने ऐसा तरीका खोज निकाला जिससे बेहतर गुणवत्ता के पिस्टन रिंग्स तैयार हो ...

Ratan tata biography

रतन टाटा एक भारतीय उद्योगपति, निवेशक, परोपकारी और टाटा सन्स के अवकाशप्राप्त अध्यक्ष है। रतन टाटा 1991 से 2012 तक मिश्र टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रह चुके है। उन्होंने 28 दिसंबर 2012 को अपने टाटा ग्रुप के अध्यक्ष पद को छोड़ा, लेकिन रतन टाटा “टाटा ग्रुप” के समाजसेवी संस्थाओ के अध्यक्ष आज भी है। आज टाटा ग्रुप का 65% मुनाफा विदेशो से आता है। 1990 में उदारीकरण के बाद टाटा ग्रुप ने विशाल सफलता हासिल की, इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ रतन टाटा को ही जाता है। पूरा नाम   – रतन नवल टाटा जन्म        – 28 दिसंबर 1937 जन्मस्थान  – मुम्बई पिता        – नवल टाटा माता        – सोनू टाटा रतन टाटा की प्रेरणादायक जीवनी / Ratan Tata Biography in Hindi रतन टाटा नवल टाटा के पुत्र है। जिन्हें नवाजबाई टाटा ने अपने पति की मृत्यु के बाद दत्तक ले लिया था। रतन टाटा के माता-पिता नवल और सोनू 1940 के मध्य में अलग हूए। अलग होते समय रतन 10 साल के और उनके छोटे भाई सिर्फ 7 साल के ही थे। उन्हें और उनके छोटे भाई, दोनों को उनकी बड़ी म...