Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2018

विश्व हिन्दू परिषद के नए अध्यक्ष ने कहा- जल्द बनेगा भव्य राम मंदिर

विश्व हिन्दू परिषद के नए अध्यक्ष ने कहा- जल्द बनेगा भव्य राम मंदिर विश्व हिन्दू परिषद   (वीएचपी) के नवनिर्वाचित अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिवम् कोकजे ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अपना काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा है कि विहिप अपने एजेंडे पर कायम है. विष्णु सदाशिव कोकजे ने राम मंदिर पर कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर शीघ्र बनेगा. कोकजे ने कहा कि संतों की अगुवाई में भगवान राम का भव्य मंदिर शीघ्र ही न्यायालय के आदेश या कानून बनाकर शीघ्र किया जाएगा और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह अपने दायित्व को निभाने में पूरी तरह से कामयाब रहेंगे. कोकजे ने रविवार को दिल्ली में कहा कि विश्व हिंदू परिषद अपने अस्तित्व में आने से लेकर आज तक समाज के बीच सौहार्द बनाने का काम कर रही है. विश्व हिंदू परिषद के नए अध्यक्ष का कहना है कि पूरे देश में भारतीय मूल के धर्मों को एक करके हम हिंदू संस्कृति का समर्थन कर सकते हैं. हमारा लक्ष्य है भव्य राम मंदिर निर्माण, गौ रक्षा और हिंदू समाज का एकीकरण है. कोकजे का कहना है कि साल 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के साथ से अब तक लगातार हिंदू हितों...

सूरत में 11 साल की बच्ची से रेप, शरीर पर चोट के 80 निशान

सूरत में 11 साल की बच्ची से रेप, शरीर पर चोट के 80 निशान जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म को लोग अभी भुला भी नहीं पाए थे कि गुजरात के सूरत से हैवानियत का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सूरत में एक ग्यारह साल की बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। उसके शरीर पर चोट के 80 निशान पाए गए हैं। घटना 6 अप्रैल की बताई जा रही है। बता दें कि सूरत के पांडेसरा स्थित सांई मोहन सोसाइटी के पीछे क्रिकेट ग्राउंड में 6 अप्रैल को एक ग्यारह साल की बच्ची का शव मिला था। पुलिस अभी तक बच्ची के शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है कि बच्ची कौन है। बच्ची के परिवार के बारे में पता करने के लिए पुलिस ने बीस हजार रुपये का इनाम रखा है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है।  पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ रेप, हत्या और पॉक्सो आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस के हाथों कोई खास सुराग नहीं लग पाया है। लेकिन पुलिस केस की छानबीन कर रही है। पुलिस ने आश्वासन ने दिया है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जा...

सीरिया पर अमेरिका,ब्रिटेन, और फ्रांस ने किया हमला, सीरिया ने भी शुरू किया ऑपरेशन

सीरिया पर अमेरिका,ब्रिटेन, और फ्रांस ने किया हमला, सीरिया ने भी शुरू किया ऑपरेशन सीरिया पर हुए रासायनिक हमले पर अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई की है। अमेरिका ने सीरिया पर हवाइ हमला(attack on syria)किया है। इस अमेरिकी कार्रवाई में फ्रांस और इंग्लैड भी शामिल हैं। बता दें कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर एयर स्ट्राइक का आदेश दिया। ट्रंप ने सीरिया के राष्ट्रपति असद को ‘जानवर’ कहकर संबोधित किया सीरिया के पूर्वी गोता के डौमा में हाल में सीरिया द्वारा रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर अमेरिका ने पहले ही असद सरकार को चेतावनी दी थी। इस हमले में बच्चों सहित 75 लोग मारे गए थे। रासायनिक हमले को लेकर गुस्साए ट्रंप ने सीरिया के राष्ट्रपति असद को ‘जानवर’ कहकर संबोधित किया था। हालांकि 12 अप्रैल को सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने सीरिया पर हमले को लेकर पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि डौमा पर संदिग्ध रासायनिक हमले के आरोप गलत और झूठे हैं। हमले को लेकर रूस को भी घेरा वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया हमले को लेकर रूस को भी घेर...

अच्छी ख़बर नवविवाहित जवान अब ज़्यादा दिन तक परिवार के साथ बिता पाएंगे समय, BSF ने शुरू की यह पहल

अच्छी ख़बर नवविवाहित जवान अब ज्यादा दिन तक परिवार के साथ बिता पाएंगे समय, BSF ने शुरू की यह पहल नई दिल्ली: बीएसएफ अपने नवविवाहित जवानों के लिए देश भर में 190 से अधिक गेस्ट हाउस बनाएगा, जहां वे एक तय समय सीमा तक जीवनसाथी के साथ रह पाएंगे. गौरतलब है कि बीएसएफ के कर्मी अपनी 30 साल के सेवा काल के दौरान औसतन सिर्फ पांच साल परिवार के साथ गुजार पाते हैं. सीमा सुरक्षा बल ( बीएसफ ) के एक अधिकारी ने बताया कि देश के पश्चिमी और पूर्वी सीमा से लगे बल के आठ सीमांतों में मौजूदा बुनियादी ढांचे में 2,800 से अधिक कमरे बनाए जाएंगे. बीएसएफ महानिदेशक के. के. शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 15 स्टूडियो अपार्टमेंट जैसी सुविधाएं इसके 186 बटालियन ठिकानों और अन्य स्टेशनों पर स्थापित करने को हाल ही में मंजूरी दी है. शर्मा ने बताया कि बल में कठोर ड्यूटी करनी होती है और जवानों को अपने जीवन का अधिकांश समय अकेले रहना पड़ता है. एक जवान साल में औसतन सिर्फ करीब ढाई महीने ही अपने परिवार के साथ बिताता है और यदि किसी की सेवा अवधि 30 साल की है तो यह अवधि समूचे सेवा काल में पांच साल की होगी. उन्होंने कहा, ‘‘ ...

AAP ने शुरू की 2019के चुनाव की तैयारी, दिल्ली से दिलीप पांडे समेत इन तीन को मिल सकता है टिकट!

AAP ने शुरू की 2019 की तैयारी, दिल्ली से दिलीप पांडे समेत इन तीन को मिल सकता है टिकट! नई दिल्ली : 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव सभी राजनीतिक दलों के लिए 'मछली की आंख' वाला लक्ष्य बने हुए हैं. बीजेपी ने इसके लिए बीते साल से ही मिशन 350 बनाकर तैयारी शुरू कर दी थी. बीजेपी को घेरने के लिए तमाम विपक्षी दल भी महागठबंधन का ताना-बाना बुन रहे हैं. इसके लिए कोई भोज का आयोजन कर रहा है तो कोई दिल्ली दौड़ लगाकर नेताओं को अपने पक्ष में करने की जुगत लगा रहा है. इन सब में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन इस बार 'आप' का फोकस पूरा देश ना होकर दिल्ली और कुछ राज्य ही रहेंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो 'आप' ने लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के नामों पर विचार करना शुरू कर दिया है. इससे पहले भी पार्टी ने अपने विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने और जनता की समस्याओं को फौरन निपटाने को कहा था. कुछ विधायकों को तो अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी जाकर प्रचार-प्रसार करने को कहा गया था. ...

दिग्विजय सिंह का सिंधिया पर हमला, कमलनाथ को दिया समर्थन |

दिग्विजय सिंह का सिंधिया पर हमला, कमलनाथ को दिया समर्थन |  भोपाल।  पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर संकेत दे दिया है कि उनके रहते सिंधिया ताकतवर नहीं हो सकते, फिर चाहे वो माधवराव सिंधिया रहे हों या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया। नर्मदा यात्रा के समापन से पहले दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को सीएम कैंडिडेट बनाने की मांग की है। इसी के साथ दिग्विजय सिंह ने शतरंज की बिसात बिछा दी है। यदि रणनीति कामयाब रही तो ज्योरादित्य सिंधिया सिर्फ स्टार प्रचारक बनकर रह जाएंगे। ग्वालियर संभाग में टिकट वितरण भी दिग्विजय सिंह की मर्जी से ही होगा। 

सांसद अनूप मिश्रा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से बनाई दूरी

मुरैना में आज बीजेपी किसान मोर्चा ने किसान सम्मान यात्रा के तहत एक आमसभा का आयोजन किया जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,केंद्रीयमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई नेता और मंत्री शामिल हुए ,लेकिन मुरैना सांसद और पार्टी के बरिष्ठ नेता अनूप मिश्रा इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे ,श्री मिश्रा की गैरमौजूदगी चर्चा में है .इससे पहले केंद्रीय मंत्री सीता रमण के कार्यक्रम में उनकी हुई उपेक्षा से बे नाराज थे .तब से बे किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं .हांलांकि पारिवारिक सूत्रों का कहना है की बे बीमार बेटे को दिखाने दिल्ली गए हैं .मगर बीजेपी नेताओं से चल रही अनबन भी किसी से छुपी नहीं है .