Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2018

CBSE की दोबारा परीक्षा के खिलाफ केरल के छात्र ने SC में दायर की याचिका

नई दिल्ली ।  कक्षा दस की गणित विषय की दोबारा परीक्षा कराने के सीबीएसई के फैसले को केरल के छात्र ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उसने सीबीएसई के फैसले को अवैध करार दिया है। दिल्ली में गणित का पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन) ने दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। कोच्चि के चॉइस स्कूल के छात्र रोहन मैथ्यू ने अपनी याचिका में कहा है कि सीबीएसई का फैसला संविधान की धारा 14 (कानून की नजर में सब बराबर), धारा 21 (मर्जी से जीने के अधिकार) और धारा 21 ए (शिक्षा के अधिकार) का उल्लंघन है। रोहन ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह गणित की कॉपियों का मूल्यांकन कराकर दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित करने के लिए सीबीएसई को आदेश दे। साथ ही शीर्ष अदालत एक उच्च अधिकार प्राप्त समिति गठित कर मामले की जांच का आदेश दे। रोहन की ओर याचिका पेश करते हुए उसके पिता संतोष मैथ्यू ने सीबीएसई के गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है जिन्होंने देश के 16 लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। संतोष मैथ्यू केरल हाई कोर्ट में वकालत करते हैं।उन्हों...

भारत ने चीन की तिब्बत सीमा पर भेजे और सैनिक, गश्त भी बढ़ाई

भारत ने डोकलाम में हुए टकराव के बाद चीन के तिब्बती क्षेत्र की सीमाओं पर अरूणाचल सेक्टर के दिबांग, दाऊ देलाई और लोहित घाटियों में और सैनिकों को तैनात किया है और वहां के पर्वतीय क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि भारत सामरिक रूप से संवेदनशील तिब्बती क्षेत्र में सीमाओं पर चीन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अपने निगरानी तंत्र को भी मजबूत कर रहा है और टोह लेने के लिए नियमित रूप से हेलीकॉप्टर तैनात करता रहा है। उन्होंने कहा कि भारत तीनों घाटियों में सीमा पर चीन की बढ़ती आक्रामकता से निपटने के लिए अपनी रणनीति के तहत दुर्गम पवर्तीय क्षेत्रों पर अपनी पकड़ मजबूत करने पर ध्यान दे रहा है जिनमें 17,000  फुट से ज्यादा ऊंचे और बर्फ से ढंके पर्वत शामिल हैं। चीन के तिब्बती क्षेत्र से लगी भारत की सीमा पर बसे सुदूरपूर्व गांव किबिथू में तैनात सेना के एक अधिकारी ने कहा, '' डोकलाम के बाद हमने अपनी गतिविधियों में कई गुना वृद्धि की है। हम किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अधिकारी ने कहा कि सेना अपनी लंबी दूरी की गश्त (एलआरपी) में वृद्धि कर...

अगले 2 साल तक कोई अधिकारी-कर्मचारी नहीं होगा रिटायर, अधिसूचना जारी

भोपाल  राज्य सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा बढ़ाने की घोषणा के 30 घंटे के भीतर कानून में संशोधन भी कर दिया। इसका फायदा 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मिला। इसके साथ ही अगले दो साल तक कोई भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी सेवानिवृत्त नहीं होंगे। सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के लिए शनिवार को मप्र शासकीय सेवक (अविार्षिकी आयु) अधिनियम में संशोधन कर अध्यादेश जारी कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कर्मचारियों की आयु सीमा बढ़ाने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद शनिवार को सेवानिवृत्त हो रहे कई कर्मचारी दिनभर यह पता करने में जुटे रहे कि आयु सीमा बढ़ाने का लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं। शाम पांच बजे तक अध्यादेश जारी नहीं होने पर विंध्याचल भवन, सतपुड़ा भवन, पुलिस मुख्यालय सहित कई जगह कर्मचारियों को समारोहपूर्वक विदाई दे दी गई। हालांकि शाम छह बजे के बाद इस संबंध में अध्यादेश जारी कर दिया गया। रिटायर हो रहे कर्मचारियों ने दिखाई नईदुनिया की प्रति ...

अप्रैल से बदल जाएंगे इनकम टैक्‍स के 8 नियम, चेक करें इसका असर

नई दिल्‍ली.  1 अप्रैल 2018 से इनकम टैक्‍स से जुड़े 8 नियम बदल जाएंगे। आपके लिए इनकम टैक्‍स से जुड़े नियमों में बदलाव को जानना जरूरी है। इससे आपको वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए टैक्‍स प्‍लानिंग करने में आसानी होगी। नए नियमों की जानकारी से आपको यह आकलन करने में मदद मिलेगी कि आपकी टैक्‍सेबल इनकम कितनी है और आप को इस पर कितना टैक्‍स देना होगा।  1 अप्रैल से बदल जाएंगे इनकम टैक्‍स के 8 नियम, चेक करें इसका असर   नई दिल्‍ली.  1 अप्रैल 2018 से इनकम टैक्‍स से जुड़े 8 नियम बदल जाएंगे। आपके लिए इनकम टैक्‍स से जुड़े नियमों में बदलाव को जानना जरूरी है। इससे आपको वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए टैक्‍स प्‍लानिंग करने में आसानी होगी। नए नियमों की जानकारी से आपको यह आकलन करने में मदद मिलेगी कि आपकी टैक्‍सेबल इनकम कितनी है और आप को इस पर कितना टैक्‍स देना होगा।      सैलरीड क्‍लास के लिए 40,000 रुपए स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन   बजट 2018 में केंद्र सरकार ने सैलरी क्‍लास के लिए 40,000 रुपए स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन का प्रावधान पेश किया है। इसके तहत सैलर...

दलितों के कार्यक्रम में अमित शाह का विरोध, मंत्री के बयान पर पूछा सवाल तो छीना माइक

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह को कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान लगातार दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहले जुबान फिसलना, फिर ट्रांसलेटर द्वारा गलती करना और अब उन्‍हें दलितों के विरोध का सामना करना पड़ा है.इसी बीच एक शख्‍स ने उठकर अमित शाह से सवाल पूछा कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े संविधान बदलना चाहते हैं, फिर भी अब तक उनकी कैबिनेट में जगह क्‍यों बरकरार है. उस शख्‍स ने कहा कि या तो आप अनंत कुमार को बाहर का रास्‍ता दिखाइये या बताइये क्‍या बीजेपी अनंत कुमार के बयान से सहमत है?उस दलित शख्‍स द्वारा सवाल पूछने की देर थी कि उससे माइक छीन लिया गया. इसके बाद उसे कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया. सिक्‍युरिटी द्वारा शख्‍स को बाहर निकालने पर काफी हंगामा मचा. कई दलित सदस्‍य अपनी सीटों से उठकर बाहर चल गए. गौरतलब है कि हाल में कर्नाटक में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कांग्रेस के सीएम सिद्धारमैया की जगह बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा सरकार को भ्रष्ट बता दिया था. बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और वे इस चुनाव में भी बीजेपी के सीएम चेहरा हैं. वहीं दूसरी ...

कांग्रेसी मुन्नालाल की नपा में कांग्रेसी नेता की ही नहीं हो रही सुनवाई,

शिवपुरी - वैसे तो शिवपुरी नगर पालिका भ्रष्टाचार का ब्राड बन गई है। लगातार एक के बाद एक नपा ने भ्रष्टाचार उजागर होते आए है। नपा में न तो कोई नेता और न कोई पार्षद की सुनवाई हो रही हैै। नगर पालिका के ही पार्षद नपाध्यक्ष के खिलाफ नगर पालिका परिषद में ही धरने पर बैठ चुके है। परंतु आज तो शिवपुरी नपा से कांग्रेसी नेता भी परेशान हो गए है।  नगरपालिका शिवपुरी में कांग्रेस का कब्जा है। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर कांग्रेसी काबिज हैं, लेकिन इसके बाद भी नगरपालिका  शिवपुरी में आमजन की बात तो छोडि़ए कांग्रेस नेताओं की भी नहीं हो रही सुनवाई। कांग्रेस नेता अजय गुप्ता के घर के सामने कल गाय ने दम तोड़ दिया और उन्होंने वहां से गाय उठवाने के लिए नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह को फोन लगाया, लेकिन उसके बाद भी सारे दिन मृत गाय सडक़ पर पड़ी रही और उस पर कौवे और कुत्ते मंडराते रहे।  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजीत भदौरिया ने स्वीकार किया है कि नगरपालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली का खामियाजा आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। नगरपालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में शहर ...

उपचुनाव में हटाया था, अब शिरोमणि दुबे को फिर से डीपीसी बनाने की तैयारी

शिवपुरी। शिवपुरी में पदस्थ रहे डीपीसी और विवादास्पद अधिकारी शिरोमणि दुबे की शिवपुरी में फिर से पदस्थापना की तैयारी है। खबर है कि एक-दो रोज में शिरोमणि दुबे की शिवपुरी में डीपीसी बनाया जा सकता है। कोलारस उपचुनाव के समय कांग्रेस की शिकायत पर डीपीसी श्री दुबे को चुनाव आयोग ने यहां से हटा कर भोपाल पदस्थ किया गया था। कांग्रेस ने आरोप लगाए थे कि वह उपचुनाव में भाजपा के लिए काम कर रहे हैं और आरएसएस से संबंध होने के कारण वह खुलेआम भाजपा के लिए शिक्षकों की बैठकें करवा रहे हैं। इन आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने शिरोमणि दुबे को यहां से हटाया था। इतना ही नहीं आयोग ने भोपाल में सुबह व शाम को काया्र्रलय में हाजिरी देने के भी निर्देश दिए थे। अब बताया जा रहा है कि शिरोमणि दुबे को फिर से शिवपुरी पदस्थ किया जा रहा है। फिलहाल डीपीसी का प्रभार जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह गिल पर चल रहा है। 

JIO को टक्कर देने के लिए BSNL ने लॉन्च किया डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

मोबाइल नेटवर्क कंपनियों में टैरिफ का प्राइस वॉर जारी है। अब बीएसएनएल भी इसमें अपना हाथ आजमा रही है। बीएसएनएल ने भी सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है। यह प्लाय जियो के 28 दिन की वैलेडिटी वाले सबसे सस्ते 98 रुपए के प्लान को टक्कर देगा। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर को रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 1GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इस प्लान में दिल्ली और मुंबई टेलिकॉम सर्कल को छोड़कर सभी सर्कल में रोमिंग में कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की कीमत 118 रुपए है। अभी यह प्लान केवल तमिलनाडु और चेन्नई सर्कल के लिए है। रिलायंस जियो के 98 रुपए के प्लान में यूजर को अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। हालांकि अनलिमिटेड इंटरनेट एक शर्त के साथ दिया जा रहा है कि यूजर को हाई स्पीड का 2GB डेटा दिया जाएगा। हाई स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी, लेकिन इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहेगा। इस प्लान की वैधता भी 28 दिन की ही है। एयरटेल के 93 रुपए के रिचा...

सीबीएसई पेपर लीक पर कांग्रेस नेता कमल नाथ का पीएम पर तंज- ना पढ़ा हूं ना पढ़ने दूंगा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) पेपर लीक मामले में केंद्र की बीजेपी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। राजनीतिक दल और छात्रों के अभिभावक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की खूब आलोचना कर रहे हैं। मोदी सरकार पर ताजा निशाना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ ने साधा है। कमल नाथ ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कह डाला न पढ़ा हूं और न पढ़ने दूंगा। कमल नाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “एसएससी पेपर लीक, सीबीएसई पेपर लीक। ‘ना खाऊंगा – न खाने दूंगा’ की सफलता के बाद अब नया नारा, ‘ना पढ़ा हूं – ना पढ़ने दूंगा’।” वहीं कमल नाथ से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस मामले को लेकर हमला बोल चुके हैं। राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए उन्हें वीक चौकीदार कह डाला था। राहुल ने पीएम के लिए चौकीदार शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया क्योंकि पीएम चुनाव प्रचारों के दौरान कई बार खुद को देश का चौकीदार बता चुके हैं। राहुल ने पीएम के इस शब्द को पकड़ते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था “कितने लीक? डेटा लीक ! आधार लीक ! एसएससी एग्जाम लीक ! चुनाव तारीख लीक...

शाहनवाज हुसैन समेत इन 4 बीजेपी नेताओं को आसनसोल भेजेंगे अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जाएगी। पीड़ितों से मिलेगी और उनकी स्थितियां समझेगी। कमेटी को इसके बाद अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी। पार्टी के इन चार नेताओं में बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भी शामिल हैं। यह जानकारी अमित शाह के दफ्तर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शुक्रवार (30 मार्च) को जारी की गई। आपको बता दें कि रविवार और सोमवार को रामनवमी के उपलक्ष्य में निकले जुलूस के दौरान पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। तीन लोगों की मौत के अलावा तीन दर्जन से अधिक लोग इसमें घायल हुए थे। आसनसोल और रानीगंज इलाके में स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। राज्य सरकार ने बाद में इस प्रकार के जुलूसों पर रोक लगा दी थी। केंद्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने इस दौरान हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें रोका, जिस पर केंद्रीय मंत्री की उनसे नोंक-झोंक और धक्का-मुक्की हुई थी। शुक्रवार को ‘ऑफिस ऑफ अमित शाह’ नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया, “अमित...

प्रभू का पत्र

प्रभू का पत्र,,,,, एक बार जरूर पड़े मेरे प्रिय... सुबह तुम जैसे ही सो कर उठे, मैं तुम्हारे बिस्तर के पास ही खड़ा था। मुझे लगा कि तुम मुझसे कुछ बात करोगे। तुम कल या पिछले हफ्ते हुई किसी बात या घटना के लिये मुझे धन्यवाद कहोगे। लेकिन तुम फटाफट चाय पी कर तैयार होने चले गए और मेरी तरफ देखा भी नहीं!!! फिर मैंने सोचा कि तुम नहा के मुझे याद करोगे। पर तुम इस उधेड़बुन में लग गये कि तुम्हे आज कौन से कपड़े पहनने है!!! फिर जब तुम जल्दी से नाश्ता कर रहे थे और अपने ऑफिस के कागज़ इक्कठे करने के लिये घर में इधर से उधर दौड़ रहे थे...तो भी मुझे लगा कि शायद अब तुम्हे मेरा ध्यान आयेगा,लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर जब तुमने आफिस जाने के लिए ट्रेन पकड़ी तो मैं समझा कि इस खाली समय का उपयोग तुम मुझसे बातचीत करने में करोगे पर तुमने थोड़ी देर पेपर पढ़ा और फिर खेलने लग गए अपने मोबाइल में और मैं खड़ा का खड़ा ही रह गया। मैं तुम्हें बताना चाहता था कि दिन का कुछ हिस्सा मेरे साथ बिता कर तो देखो,तुम्हारे काम और भी अच्छी तरह से होने लगेंगे, लेकिन तुमनें मुझसे बात ही नहीं की... एक मौका ऐसा भी आया जब तुम बिलक...

Narendra modi biography नरेंद्र मोदी जीवनी

Narendra modi biography नरेंद्र मोदी जीवनी मित्रों आज हम जानेंगे हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारें में। नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को वडनगर के मेहसाना जिले में पंसारी परिवार में हुआ, उनका परिवार मोड़-गंची-तेली संप्रदाय से संबंध रखता हैं, जो भारत सरकार के इतर पिछड़ा वर्ग में आते है. नरेन्द्र मोदी दामोदरदास मूलचंद और हीराबेन मोदी को हुए 6 बच्चो में से तीसरे थे. बच्चे होने के नाते नरेन्द्र मोदी वडनगर रेल्वे स्टेशन पर अपने पिता की चाय बेचने में मदत करते थे, और कुछ समय बाद में अपने भाई के साथ बस स्टैंड के पास खुद का चाय का स्टाल चलाना शुरू किया. नरेन्द्र मोदी ने अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा 1967 में वडनगर से ही प्राप्त की, उनके शिक्षक ने उनके बारे में बताया की वे एक साधारण विद्यार्थी के साथ एक जबरदस्त वाद-विवादी थे. वाद विवाद में उनकी वाक्पटुता के लिए शिक्षको ने उन्हें सम्मानित भी किया. नरेन्द्र मोदी नाटक बनाते समय कोई ऐसी भूमिका निभाते थे जो उनके जीवन से भी बड़ा हो, और इसी का प्रभाव उनके राजकीय जीवन पे भी पड़ा. नरेन्द्र मोदी जी ने 8 साल की अल्पायु ...

महाराणा प्रताप का इतिहास

तो आज मित्रो आज हम जानेंगे महान योद्धा महाराणा प्रताप जी के बारें में।   महाराणा प्रताप उदयपुर, मेवाड में शिशोदिया राजवंश के राजा थे। उनकी वीरता और दृढ़ संकल्प के कारण उनका नाम  इतिहास के पन्नों में अमर है। उन्होंने कई वर्षों तक मुग़ल सम्राट अकबर के साथ संगर्ष किया और उन्हें कई बार युद्ध मैं भी हराया। वे बचपन से ही शूरवीर, निडर, स्वाभिमानी और स्वतंत्रता प्रिय थे। स्वतंत्रता प्रेमी होने के कारण उन्होंने अकबर के अधीनता को पूरी तरीके से अस्वीकार कर दिया। यह देखते हुए अकबर नें कुल 4 बार अपने शांति दूतों को महाराणा प्रताप के पास भेजा। राजा अकबर के शांति दूतों के नाम थे जलाल खान कोरची, मानसिंह, भगवान दास और टोडरमल। मेवाड में हुआ हल्दीघटी का युद्ध   हल्दीघाटी का युद्ध भारत के इतिहास की एक मुख्य कड़ी है। यह युद्ध 18 जून 1576 को लगभग 4 घंटों के लिए हुआ जिसमे मेवाड और मुगलों में घमासान युद्ध हुआ था। महाराणा प्रताप की सेना का नेतृत्व एक मात्र मुस्लिम सरदार हाकिम खान सूरी ने किया और मुग़ल सेना का नेतृत्व मानसिंह तथा आसफ खाँ ने किया था। इस युद्ध में कुल 20000 महारण प्रताप ...

KFC के मालिक कर्नल सैंडर्स की संघर्ष से सफलता की कहानी biography

कर्नल सैंडर्स की ये कहानी किसी के भी होश उड़ा देने के लिए काफी है| एक ऐसा इंसान जो जीवन भर संघर्ष करता रहा लेकिन अपने अंतिम दिनों में सफलता की एक ऐसी मिसाल पेश की जिसे सुनकर कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा लेगा| जब वो 5 साल के थे तब उनके पिता का देहान्त हो गया  16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ना पड़ा.  17 साल की उम्र तक उन्हें 4 नौकरियों से निकाला जा चुका था 18 साल की उम्र में ही शादी हो गयी ! 18 से 22 वर्ष की आयु तक कंडकटर की नौकरी की आर्मी में गए वहां से निकाल दिया गया Law स्कूल में दाखिला लेने गए, रिजेक्ट कर दिया लोगों के बीमा का काम शुरू किया – फेल 19 साल की उम्र में पिता बने 20 साल की उम्र में उनकी पत्नी उनको छोड़ के चली गयी और बच्ची को अपने साथ ले गयी एक होटल में बावर्ची का काम किया अपनी खुद की बेटी से मिलने के लिए उसे किडनेप करने की कोशिश की – फेल 65 साल की उम्र में रिटायर हो गए रिटायरमेंट के बाद पहले ही दिन सरकार की ओर से मात्र $105 का चेक मिला कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की एक बार एक पेड़ के नीचे बैठ कर अपनी जिंदगी के बारे में लिख रहे थे तभ...